चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, झंजेड़ी कैंपस इंडिया टाइम्स बी-स्कूल सर्वे में एक बार फिर चमका
बी-स्कूल द्वारा उत्तरी भारत की शैक्षिक संस्थायों के सर्वेक्षण दौरान की वकारी रैकिंग
मोहाली, 03 मार्च (विश्व वार्ता )उत्तरी भारत में तेज़ी से बढ़ रही शिक्षा संस्था चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कैंपस को बेहतरीन और प्रैक्टिकल शिक्षा , नवीनतम पाठ्यक्रम के तरीके और डिगरी पूरी होने से पहले ही बेहतरीन प्लेसमेंट कराने जैसे श्रेय प्राप्त हैं। इन उपलब्धियों के लिए झंजेड़ी कैंपस को कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थायों की तरफ से सम्मानित भी किया जाता है। इसी कड़ी में एक ओर उपलब्धी उस समय जुड़ गई जब अंतरराष्ट्रीय संस्था टाईमज़ रैकिंग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक संस्थायों के सर्वेक्षण के दौरान झंजेड़ी कैंपस को अलग अलग क्षेत्र में दिए बेहतरीन नतीजे के के लिए तीन रैकिंग अवार्ड दिए गए है । जि़क्रयोग्य है कि बी-स्कूल द्वारा दी जाने वाली रैकिंग ऐसी रैकिंग होती है जो बिना किसी भेदभाव या किसी भी तरह के प्रेशर से मुक्त रैकिंग होती है।
बी-स्कूल द्वारा झंजेड़ी कैंपस को पैन इंडिया के मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के बेहतरीन शैक्षिक अदारों बेस्ट एक सौ में इकतालीसवीं रैंकिंग दी गई है। जब कि क्षेत्रीय रैकिंग में पंद्रहवी रैंकिंग हासिल हुई है। यहाँ यह भी जि़क्रयोग्य है कि इस कैटागरी में देश भर की आई आई टी और आई आई एम जैसी संस्थायों को भी रखा जाता है । इस के साथ ही झंजेड़ी कैंपस को राष्ट्रीय स्तर की बेस्ट एक सौ प्राईवेट संस्थायों में से सत्ताईसवा स्थान दिया गया है।
सी जी सी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने यह ख़ुशी सांझी करते हुए बताया कि सी जी सी झंजेड़ी कैंपस को अब तक झंजेड़ी कैंपस को राष्ट्रीय आईकौनिक एजुकेशन सिमट एंड ऐवारडज़ उत्तरी भारत की सब से तेज़ी के साथ बढ़ रही संस्था और उत्तरी भारत के बेहतरीन इंस्टिट्यूट के तौर पर सम्मानित किया गया है।इस के इलावा आऊटलुक्क की तरफ से भी सर्वोत्तम प्लेसमेंट के मौकों के लिए बेहतरीन दस इंजीनियरिंग कालेजों में से झंजेड़ी कैंपस को पहला स्थान दिया गया है। इस के साथ ही भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की तरफ से 3.5 /4की रैकिंग भी दी गई है, जो एक अहम उपलब्धी कही जा सकती है। प्रैज़ीडैंट धालीवाल ने आगे कहा कि हर उपलब्धी मिलने पर उनको महसूस होता है कि उनकी जि़म्मेदारी ओर बढ़ जाती है कि झंजेड़ी कैंपस बेहतरीन शिक्षा, प्रैक्टिकल जानकारी और डिगरी से पहले नौकरी मिलने जैसे प्राप्त किये श्रेय को ओर बढ़ाते हुए देश की सेवा में अपना योगदान डाला जाये।
सी जी सी झंजेड़ी कैंपस के एम.डी अर्श धालीवाल ने बताया कि स्थापना के पहले साल से ही सी जी सी झंजेड़ी कैंपस को बेहतरीन शिक्षा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने, डिगरी से पहले ही प्लेसमेंट कराने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही झंजेड़ी कैंपस को पंजाब के सबसे हरियाली भरे कैंपस के तौर पर भी नवाजा जा चुका है। झंजेड़ी कैंपस की प्रतिष्ठित मान्यता इस बात से ही साबित होती है कि कैंपस में अब तक ७५७ कंपनियाँ प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। जब कि ७४१२ के करीब प्लेसमेंट झंजेड़ी कैंपस द्वारा करवाई जा चुकीं हैं, जबकि अधिक से अधिक पैकेज ३६ लाख सालाना का रहा है। उन्होंने आगे कहा कि झंजेड़ी कैंपस का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा के साथ साथ उनकी डिगरी से पहले प्लेसमेंट कराना है। इस लिए झंजेड़ी कैंपस की पूरी टीम लगातार कुछ न कुछ नया किये जा रही है।