चंडीगढ, (विश्ववार्ता): चंडीगढ मे बढते कोरोना मरीजो के बीच चंडीगढवासियो को प्रशासन ने बडी राहत देते हुए घोषणा की है कि कल मध्यरात्रि से कफ्र्यू समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।
चंडीगढवासियो के लिए सोमवार से शराब के ठेके खोलने के अलावा सेक्टरों की मार्केटों में दुकानें सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि वाहनों को प्रोटोकॉल के अनुसार, सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे के बीच उपयोग करने की अनुमति होगी। इसी प्रकार दुकानों को खोलने और वाहनों के उपयोग के संबंध में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा।
1. 4 मई से चंडीगढ़ में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक खुले की दुकाने
2. सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक बिना पास के वाहन चलाने की भी मिली अनुमति
3. ऑड इवन फार्मूले से खुलेगी दुकाने
4. सभी जरूरी सामान की दुकाने जिनमें ग्रॉसरी सब्जियां और दवाइयों की दुकान हफ्ते के सातों दिन खुलेगी
5. सभी रेस्टॉरेंट और खाने के स्थान रहेंगे बंद
6. ऑनलाइन कम्पनियों से बने बनाये खाने की डिलीवरी नही होगी
7. अपनी मंडिया रहेगी बन्द
8. सरकारी बसों से सब्जियों और फलों की सप्लाई जारी रहेगी
9. बड़े शॉपिंग मॉल्स और सेक्टर 17 रहेगा बन्द
10. संपर्क सेंटर्स खुलेंगे
11. भारत सरकार के नॉर्म्स के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे