चंडीगढ़, ,(विश्ववार्ता) हरियाणा की गुरू ग्राम साइबर सिटी में टोटल संक्रमित मरीजो की संख्या 1639 पहुंच चुकी है, लगातार मामले बढते जा रहे है, इसमे 323 मरीजो को ठीक होने के उपरांत किया गया डिस्चार्ज जबकि 4 मरीजो की मौत हो चुकी है ,गुरुग्राम में 1303 संक्रमण से जूझ रहे मरीज स्पेशल कोविड अस्पतालों में करवा रहे है अपना इलाज बीते 6 फिन में कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा पहुंचा 861 के करीब पहुंच चुकी है।