गुरबाणी प्रसारण विवाद को लेकर फिर पंजाब सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 16 जुलाई (विश्ववार्ता): गुरबाणी प्रसारण’ मामले को लेकर एक बार फिर पंजाब सीएम मान नेे पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित को चि_ी लिखी है जिसमें उन्होंने राज्यपाल पुरोहित से गुरुद्वारा एक्ट संशोधन बिल पर कार्रवाई करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री मान ने इस संबंध में ट्वीट भी किया और लिखा कि किसी भी कीमत पर गुरबाणी प्रसारण का अधिकार बादल परिवार के खास लोगों के हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लाखों लोग गुरबाणी से वंचित रह जाएंगे। बता दें कि बीते दिनों विधानसभा के विशेष सेशन में पंजाब सरकार के द्वारा सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल लाया गया था जोकि अभी राज्यपाल के पास पेंडिंग पड़ा है जिस पर सी.एम. मान ने अब मंज़ूरी की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को प्राइवेट चैनल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और इसी का हवाला देते हुए सी.एम. मान ने गवर्नर को पत्र लिख कर इस संबंध में कार्रवाई करने की अपील की है।