गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ के खुलेगें स्कूल
शहर मे बच्चो का स्वागत मीठे चावल खिलाकर होगा
चंडीगढ़, 1 जुलाई ( विश्ववार्ता) आज पंजाब व हरियाणा समेत चंडीगढ मे गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलेगें। शहर मे छात्रों के कक्षाओं में लौटने पर उन्हें मीठे चावल खिलाकर स्कूल की ओर से स्वागत किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर सिंह बराड़ ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं। बराड़ ने बताया कि बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों में सुविधाओं को भी सुधारने का प्रयास किया गया है।