लुधियाना. 7 जुलाई (विश्ववार्ता): कोरोनावायरस महामारी फिर लॉकडाउन ने हर वर्ग को गहरी चोट पहुंचाई है, आज लुधियाना मे एक युवक और उसकी मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक कोरोना लॉकडाउन में काम छूट जाने और 10 दिन पहले ही पत्नी की किसी गंभीर बीमारी से मौत हो जाने की वजह से परेशान था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच शुरू कर दी है।