Advertisement
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोहाली मे निहंगो का प्रदर्शन शुरू
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता): पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को साथियो सहित गिरफ्तार करने के बाद मोहाली मे निहंगो द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। पता चला है कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सडक़ पर उतर आए। ये लोग मोहाली से चंडीगढ़ की तरफ मार्च कर रहे हैं।
यहां चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चे में निहंग हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर सडक़ पर उतर आए। यह लोग अमृतपाल को रिहा करने के लिए नारेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की तरफ बढऩे लगे और रोके जाने पर एयरपोर्ट रोड जाम कर दी।
Advertisement