क्रिकेटर ऋषभ पंत से ठगी करने वाले को मोहाली पुलिस ने दबोचा
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब की मोहाली जिला पुलिस ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब ठगों ने ADGP अलोक कुमार बनकर जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट से लाखों रुपए ठगे। ट्रैवल एजेंट की शिकायत पर जब मोहाली पुलिस ने जांच की तो फरीदाबाद सेक्टर-17 निवासी निरनाथ उर्फ मृणांक और पानीपत निवासी राघव गोयल हत्थे चढ़ गए।
निरनाथ उर्फ मृणांक सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 लाख रुपए ठगे थे। उसके खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हुआ था और वह जमानत पर छूट कर आया था।