मोहाली, 7 जुलाई (विश्ववार्ता) मोहाली में कोरोना वायरस की रफ्तार व प्रकोप रूकने का नाम नही ले रहा है, आज खरड की 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना का शिकार बनी। जिससे जिले मे मौत का आंकडा 6 हो गया है।। इसके अलावा 4 नए केस सामने आए हैं। नए मरीज जीरकपुर, जवाहरपुर, नयागांव, बलटाना से हैं। जिले में अब तक कोरोना के 322 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 237 ठीक हो चुके हैं और 79 मामले अभी सक्रिय हैं।
अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली
दिल्लीवालों ने बुलंद आवाज में कहा, सीएम केजरीवाल को जेल में डालकर मोदी जी ने अच्छा नहीं किया, उनको इस्तीफा...