दिल्ली, 4 मई (विश्ववार्ता): ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल ही में पिता बने हैं। उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. कोरोनावायरस की जंग जीतकर लौटे बोरिस जॉनसन ने अपने बेटे का नाम उस डॉक्टर के नाम पर रखा है जिसने कोरोना से जंग में बोरिस का इलाज किया है।
सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते बोरिस की गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने कहा कि बेटे का नाम उनके दादा लॉरी, जॉनसन के दादा विल्फ्रेड और पिछले महीने जॉनसन का इलाज करने वाले डॉक्टरों निक प्राइस और निक हार्ट के नाम (निकोलस) पर रखा गया है।