कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हरियाणा को लॉक डाउन करने के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का केवल एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग। विज ने कहा कि लोगों को एक दूसरे से मिलने से रोक कर ही इस महामारी को रोका जा सकता है। इसका और कोई इलाज अभी तक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को कम से कम आपस मे मिलने का मौका मिले, इसीलिए कुछ प्रदेशों ने कर्फ्यू लगाया है और हमने हरियाणा में लॉक डाउन किया है।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा की प्रदेश में इस लॉक डाउन को पूरी सख्ती से लागू किया जायेगा। इसमें कुछ सेवाओं को छूट दी जायेगी। लेकिन लोग बिना किसी कारण के घरों से बाहर घूमने निकलेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विज ने कहा कि अगर उनके खिलाफ जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। उसी प्रकार से जिन लोगों को निगरानी में रखा गया है, उनको घर मे या कौंरेंटाइन में रखा गया है अगर वो वहां नहीं रहते या भाग जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिन राज्यों में लॉक डाउन किया गया वहां पर जनता द्वारा गम्भीरता से न लेने के सवाल पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसको हम सख्ती से लागू करेंगे। इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी आदेश दे दिए गए हैं।
कोरोना को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर अनिल विज ने कहा कि हिंदुस्तान की एक विशेषता है कि जब जब हम पर कोई मुसीबत आयी है हम सबने अपने मतभेद भूल कर उस मुसीबत का सामना किया है। विज ने कहा कि आज भी हम कोरोना जैसी बहुत बड़ी मुसीबत का सामना कर कर रहे हैं इसलिए सभी दलों ने आपस मे मिल कर इसका डट कर सामना करने का फैसला लिया है।