इटली मे मौत 9,134 व संक्रमित मरीजो की संख्या 86,498,
नई दिल्ली, 28 मार्च (विश्ववार्ता): कोरोनावायरस इटली मे लगातार मौत का आंकडा बढाता जा रहा है,इटली में हर गुजरते दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस महामारी ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो इटली ही है. यूरोप के इस देश में अबतक 9,134 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं. आज यहां पर करीब 1000 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली। कोरोना वायरस का कहर सिर्फ इटली मे ही नही बल्कि ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी जैसे देश इस जानलेवा बीमारी की चपेट में है. पूरे यूरोप में कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा केस हैं।
ISRO ਕੱਲ੍ਹ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀਹਰੀਕੋਟਾ ਤੋਂ PROBA-3 ਮਿਸ਼ਨ ਸੈਟੇਲਾਈਟ ਕਰੇਗਾ ਲਾਂਚ
ISRO ਕੱਲ੍ਹ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀਹਰੀਕੋਟਾ ਤੋਂ PROBA-3 ਮਿਸ਼ਨ ਸੈਟੇਲਾਈਟ ਕਰੇਗਾ ਲਾਂਚ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 3 ਦਸੰਬਰ (ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) ਭਾਰਤੀ ਪੁਲਾੜ ਖੋਜ ਸੰਗਠਨ (...