चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्ववार्ता): कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपनी शिकायतों के लिए बिजली निगम के कार्यालयों में जाने से परहेज करें। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए हैल्पलाइन नंबर 1912 अथवा ईमेल 1912ञ्चह्वद्धड्ढ1ठ्ठ.शह्म्द्द.द्बठ्ठ या 1912ञ्चस्रद्धड्ढ1ठ्ठ.शह्म्द्द.द्बठ्ठ का इस्तेमाल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। लैंडलाइन अथवा मोबाइल फोन से केवल चार अंक का यह नंबर 1912 डायल करके आप हैल्पलाइन पर बात कर सकते है। यहां शिकायत मिलते ही तुरन्त उसकी शिकायत का निवारण किया जाता है।
Haryana,assembly,election ਲਈ ‘ਆਪ’ ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ
Haryana,assembly,election ਲਈ 'ਆਪ' ਨੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਤੀਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 11 ਸਤੰਬਰ ( ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ ) : 5 ਅਕਤੂਬਰ...