दिल्ली 24 मार्च (विश्ववार्ता)दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले भी केवल वंदे भारत मिशन के तहत चलने वाली स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स की ही इजाजत थी। इनके अलावा मेडिकल और कार्गो फ्लाइट्स भी ऑपरेट की जा रही थीं। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना के हालात बेकाबू हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों के बाद महाराष्ट्र का ही नंबर आता है। राज्य में अब तक 25.04 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और यह देश का सबसे संक्रमित राज्य है।