गैजेट टू सुपरीडेंट सुमन के पति व बच्चो की रिपोर्ट पॉजिटिव
चंडीगढ, 7 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की सैक्टर 17 की ब्रांच मे गैजेट टू सुपरीडेंट सुमन के पति व बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण कई ब्रांचे सील कर दी गर्ई है। एहतियातन को देखते हुए हाईकोर्ट की कई ब्रांचो को फिलहाल बंद कर दिया गया है। पेशन ब्रांच मे एक क्लर्क मे भी कोरोना के लक्षण पाये गये है।
यह जानकारी विक्रम अग्रवाल रजिस्ट्रार विजिलेंस कम पीआरओ ने द्वारा दी गई है।
पढे डिटेल