चंडीगढ, 6 जून: (विश्ववार्ता): कोरोना कोविड-19 के चलते 13 मार्च से पंजाब के सभी स्कूल बंद हैं ऐसे में स्कूल बसें भी तब से खड़ी हुई हैं लिहाजा इस पुरे समय के दौरान का इन स्कूल बसों से वसूला जाने वाले रोड और अन्य टैक्स से छूट दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है,जस्टिस जतिंदर चौहान ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को इस पर गौर करने के आदेश दे दिए हैं।