दिल्ली, 30 मार्च (विश्ववार्ता): देश और राजधानी दिल्ली मे बढते कोरोनावायरस के मामलो को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा की है कि सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा. ये फैसला दिल्ली के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए लिया गया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं. फिर इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.
ISRO ਕੱਲ੍ਹ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀਹਰੀਕੋਟਾ ਤੋਂ PROBA-3 ਮਿਸ਼ਨ ਸੈਟੇਲਾਈਟ ਕਰੇਗਾ ਲਾਂਚ
ISRO ਕੱਲ੍ਹ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀਹਰੀਕੋਟਾ ਤੋਂ PROBA-3 ਮਿਸ਼ਨ ਸੈਟੇਲਾਈਟ ਕਰੇਗਾ ਲਾਂਚ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 3 ਦਸੰਬਰ (ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) ਭਾਰਤੀ ਪੁਲਾੜ ਖੋਜ ਸੰਗਠਨ (...