कोरोनाकाल: पंजाब यूनिवर्सिटी ने फीस जमा कराने की तारिख बढाई
31 अगस्त से बढ़ाकर 5 सितंबर तक की
चंडीगढ 28 अगस्त (विश्ववार्ता): कोरोनाकाल के चलते पंजाब यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सेज में फीस जमा कराने की तारीख बढ़ा दी है। फीस जमा कराने की तारीख को 31 अगस्त से बढ़ाकर 5 सितंबर कर दिया गया है।
अब स्टूडेंट्स पांच सितंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। फीस ऑनलाइन ही जमा होनी है। कोविड पॉजिटिव के पीयू में बुधवार को चार केस आ गए थे। डीयूआई के ऑफिस बंद होने के कारण यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट भी लेट होंगी। अंडर ग्रेजुएट लेवल पर कुछ कोर्सेज की मेरिट लिस्ट इन दिनों में आनी थी।