कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गाँव दूलोवाल में स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटर का किया उद्घाटन
करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से 72 बुज़ुर्गों के रहने की क्षमता वाले वृद्धाश्रम के निर्माण के चल रहे कार्य का लिया जायज़ा
जि़ले के अंदर लगभग 100 आंगनवाड़ी सैंटरों का किया जाएगा नवीनीकरण-डॉ. बलजीत कौर
चंडीगढ़/मानसा, 20 जनवरी:सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जि़ला मानसा के गाँव दूलोवाल में स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटर का उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जि़ला मानसा के अंदर 38 आंगनवाड़ी सैंटरों का नवीनीकरण कर स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटर बनाए गए हैं और 31 अन्य आंगनवाड़ी सैंटरों का नवीनीकरण कर स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटर बनाने का काम प्रगति अधीन है। उन्होंने बताया कि जि़ले के अंदर 100 आंगनवाड़ी सैंटरों का प्रति आंगनवाड़ी सैंटर 3.5 लाख से 4 लाख के करीब ख़र्च करके नवीनीकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इन स्मार्ट आंगनवाड़ी सैंटरों में सोलर पैनल, इनवर्टर, वॉटर प्यूरीफायर, एल.ई.डी. टी.वी. के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे से सम्बन्धित सुविधाएँ मुहैया करवाई गई हैं।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने रमदित्ता कैंचिआँ, सिरसा रोड मानसा में करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से 72 बुज़ुर्गों के रहने की क्षमता वाले वृद्धाश्रम के निर्माण के चल रहे काम का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम के निर्माण के लिए फंड अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा, जिससे भवन का समूचा कार्य मुकम्मल हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों की देखभाल के साथ-साथ उनको भोजन, चिकित्सीय सुविधाएँ, डे-केयर, पुस्तकालय, बाग़बानी और जिम की मुफ़्त सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के साथ किए हरेक वादे को पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है।
———-
—