केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ‘हिट एंड रन’ के नए कानून का लगाातर विरोध बढता हुआ
सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ के पेट्रोल पंपो पर लगे पेट्रोल-डीजल खत्म होने के बोर्ड
देश के विभिन्न पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारे
चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक-टैंकर ड्राइवरों ने देशभर में हड़ताल का व्यापक असर दिखना शुरू हो गया है। देश के विभिन्न पेट्रोल पंप इस वक्त वाहनों की लंबी-लंबी कतारों से भरे पड़े हैं। पेट्रोल-डीजल खत्म होने के डर से लोगों में अफरा-तफरा देखी जा रही है। जहां इसी बीच चंडीगढ़ से भी एक तस्वीर सामने आई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल पूरी तरह से खत्म हो गया है। पेट्रोल-डीजल खत्म होने के बारे में पेट्रोल पंप पर नोटिस लगा दिए गए हैं।
छेड़ दी है। नए कानून को लेकर ड्राइवरों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है। सडक़ों पर प्रदर्शन करते हुए ड्राइवरों ने ट्रक-टैंकरों के पहिये जहां के तहां रोक दिए हैं। जहां ऐसे में कई चीजों की सप्लाई बेहद प्रभावित हो रही है और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रक-टैंकरों के पहिये थमने से सबसे ज्यादा किल्लत देशभर में पेट्रोल-डीजल की हो रही है। देश में कई जगहों पर पेट्रोल पंप ड्राई हो रहे हैं और जो नहीं हुए हैं वो होने वाले हैं।
ताकि पेट्रोल-डीजल भराने आ रहे लोगों को पहले ही जानकारी हो जाये कि पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो चुका है। फिलहाल, आगे-आगे चंडीगढ़ के और भी पेट्रोल पंप इसी तरह की स्थिति से जूझते हुए दिखाई दे सकते हैं। शहर के अन्य पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने की होड़ मची हुई है। वहीं पंजाब में भी पेट्रोल पंप ड्राई होने की स्थिति में हैं। बताया जा रहा है कि, पंजाब में कई पेट्रोल पंप अब तक ड्राई हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रहीं हैं। इन राज्यों में भी पेट्रोल पंप सूखने की स्थिति में चले गए हैं। पेट्रोल पंपों संगठनों का कहना है कि अगर ट्रक-टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल आज खत्म न हुई तो देशभर में जगह-जगह पेट्रोल पंप ड्राई हो जाएँगे।
जानें क्या है पूरा मामला
भारत सरकार ने हाल ही में कानून में कई बड़े बदलाव करते हुए ब्रिटिश भारतीय दंड संहिता को भारतीय दंड संहिता में बदल दिया है। इनमें से एक प्रमुख बदलाव सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों से संबंधित है। देश में सडक़ हादसों से होने वाली मौतों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। इसलिए अब ‘हिट एंड रन’ मामलों में सजा का प्रावधान 2 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है।
इसके विरोध में देशभर के ट्रांसपोर्ट संगठन हड़ताल पर चले गए हैं। स्पोट्र्स एसोसिएशन ने देश में ट्रक, टेम्पो को पूरी तरह से बंद कर दिया है और सडक़ों पर निजी वाहनों को रोका जा रहा है और उनके साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट संगठनों का कहना है कि इस कानून के बाद देश में कोई भी व्यक्ति ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर की नौकरी नहीं करेगा और अगर कोहरे या अन्य कारणों से कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर को भारी सजा भुगतनी पड़ेगी।ट्रांसपोर्ट के इस चक्के जाम का सीधा असर देशभर के कारोबार पर पड़ रहा है। पंजाब भर में 134 ट्रांसपोर्ट यूनियन हैं, जो 70,000 से अधिक ट्रक और टेम्पो का संचालन करते हैं।