केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी दिल्ली सेवा विधेयक
सदन में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के आसार
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) केंद्र की मोदी सरकार आज लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश करेगी,संशोधित कार्य सूची के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस विधेयक को सदन में पेश करेंगे। वहीं आज सदन मे सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार है वहीं, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विधेयक पेश किए जाने के कारणों पर सदन में बयान देंगे।
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है और विपक्षी दलों से इसके लिए समर्थन भी मांग चुकी है कांग्रेस, जेडीयू समेत कई विपक्षी दिलों ने इस बिल के विरोध का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने पहले इसी मुद्दे पर अध्यादेश जारी किया था, जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी गई है. मामला पांच जजों की संविधान पीठ के पास है।