चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द ही एम्स से छुट्टी मिल सकती है पता चला है कि अमित शाह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अमित शाह को 10 दिन पहले ही नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी. उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया.