कुलतार सिंह संधवां द्वारा चाइना डोर की बिक्री के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही के साथ-साथ बच्चों को जगरूक करने पर भी ज़ोर
चंडीगढ़, 17 जनवरीःचाइना डोर की बिक्री के विरुद्ध सख़्त करवाई करने के साथ-साथ पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने इस डोर के घाटक प्रभावों के बारे बच्चों को जागरूक करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया है जिससे बच्चे पतंग चढ़ाने के लिए इस डोर का प्रयोग न करें।
स. संधवां ने कहा कि चाइना डोर न केवल पतंग चढ़ाने वालों के लिए बल्कि आसपास विचरने वाले लोगों के लिए भी नुकसानदायक है। इससे अब तक अनेकों की जानें चलीं गई हैं और अब इसके और ख़तरनाक नुकसान से लाज़िमी तौर पर बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस डोर के ख़तरनाक प्रभावों के बारे बच्चों को जागरूक करने के लिए अभिभावक, अध्यापकों और आसपास के बुद्धीजीवी लोगों की तरफ से भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा अगर किसी बच्चे ने पतंग उड़ाना भी है तो इसके लिये साधारण डोर का प्रयोग करना चाहिए जिससे इसका नुक्सान राहगीरों और पशुओं-पक्षियों को न हो।
स. संधवां ने चाइना डोर की बिक्री और प्रयोग के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के लिए प्रशासन को कहा है। गौरतलब है कि राज्य में चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध अब तक 176 ऐफआईआरज़ दर्ज की गई हैं और चीनी डोर के 10269 बंडल बरामद किये हैं। इस डोर को बेचने में शामिल 188 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है।
—–