बडी खबर
कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सब रहेगा बंद
हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद रखेंगे- बूटा सिंह
दिल्ली. 25 मार्च (विश्ववार्ता): केंद्र द्वारा बीते साल पारित किये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरनारत किसान यूनियनों के एक मोर्चे संयुक्ता किसान मोर्चा ने देश के नागरिकों से 26 मार्च के भारत बंद को पूरी तरह सफल बनाने की अपील की है. किसान लगभग चार महीने से केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.एसकेएम ने 26 मार्च को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान पूरे देश में सभी सडक़ और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे. इससे पहले किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा था: ‘कानूनों के खिलाफ हमारा विरोध चार महीने पूरे होने पर हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद रखेंगे. शांतिपूर्ण बंद सुबह से शाम तक प्रभावी रहेगा.’ किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 28 मार्च को ‘होलिका दहन’ के दौरान कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी.किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, ‘हम देश के लोगों से इस भारत बंद को सफल बनाने और उनकी ‘अन्नदता’ का सम्मान करने की अपील करते हैं.’हजारों किसान दिल्ली सीमा स्थित सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं. चार महीने से अधिक समय से कृषि कानूनों को रद्द करने और उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है