किसान नेता राकेश टिकैत आज पहुंचेंगे फरीदकोट
मरणव्रत पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से मिलेंगे राकेश टिकैत
चंडीगढ़,23 नवंबर (विश्ववार्ता) किसान नेता राकेश टिकैत आज पहुंचेंगे फरीदकोट, डल्लेवाल के मरण व्रत में होंगे शामिल। फरीदकोट में नेशनल हाईवे पर टहिना T-प्वाइंट पर सात दिन से जारी धरने में किसान यूनियन के प्रांतीय नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज मरणव्रत का पांचवां दिन है।