कांग्रेस से बर्खास्त पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
पढ़ें मुलाकात की खास वजह
चंडीगढ, 15 अप्रैल ( विश्ववार्ता)पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने आज समराला में कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त किए गए पूर्व विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और अपने घर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अमरीक सिंह ढिल्लों की तबीयत बिगड़ गई थी। सिद्धू उनका हाल जानने के लिए उनसे मिल रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग आज कार्यवाहक अध्यक्ष भारत भूषण आशु और विधायक प्रताप सिंह बाजवा के साथ अमृतसर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमृतसर के नेताओं से मुलाकात की है।