कांग्रेस ने राजस्थान समेत चार राज्यों के चुनाव के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी
आज संसद मे पेश हो सकता है डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) विधेयक
चंडीगढ़, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित कर दी है। गौरव गोगोई राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाया गया है, जबकि गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।राजस्थान में एक्स ऑफिशियो मेंबर्स में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और एआईसीसी(AICC) के तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं।