कांग्रेस विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की पुत्र वधु फंदे से लटकी
कारणों का नहीं हुआ अभी खुलासा
चंडीगढ, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता) कांग्रेस के परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्र वधु ने फंदे से लटक कर जान दे दी है। परासिया विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की पुत्र वधु ने बुधवार की देर रात को घर में फंदे से लटककर लगाकर सुसाइड कर लिया है। स्वजनों ने सुबह कमरे से उतारकर अस्पताल लाए, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं अब मृतका के मायके पक्ष के लोग सूचना के बाद पहुंच गए। मृतका की मां ने अपने दामाद आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि इस मामले में अग्रिम विवेचना की गई तो पता चला कि नवविवाहिता मोनिका की मौत फांसी लगाए जाने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है हालांकि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद उसे शहर के सेवादूत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। घटना के दौरान घर में कौन कौन था, सबसे पहले किसने देखा यह पता नहीं चल पाया है।