कल से देश मे 2 हजार का नोट बदलने की प्रक्रिया बैंको मे होगी शुरू
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बैंकों के लिए जारी की नई गाइडलाइन
नोट बदलने के लिए आईडी की जरूरत नहीं
चंडीगढ़, 22 मई (विश्ववार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया कल से पूरे देश मेे शुरू होने जा रही है जिसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बैंकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें बैंकों से कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए वो लोगों के लिए छायादार जगहों और पानी का इंतजाम करें। कितने नोट बदले गए और कितने जमा किए गए इसका रोजाना हिसाब रखें। इस बीच रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म या मांग पर्ची की जरूरत नहीं है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को चलन से वापस लेने की कवायद के तहत एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोटों बदलने की अनुमति दी है।