आर्मी ने ट्विटर पर किया वीडियो पोस्ट कहा कोरोना वॉरियर्स को भारत सलाम करता है
शुक्रिया कोरोना वॉरियर्स
नई दिल्ली. , (विश्ववार्ता): सेना ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है। आर्मी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कोरोना वॉरियर्स को भारत सलाम करता है। उन पर देश को गर्व है। कोरोना को हराने में जुटे सभी देशवासियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को हमारा सलाम। शुक्रिया कोरोना वॉरियर्स।
वहीं, दूसरी ओर रविवार 3 मई को देश की तीनों सेनाएं अपने-अपने तरह से कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट करेंगी। सुखोई-30, मिग-29, जगुवार जैसे फाइटर एयरक्राफ्ट हवा में सुबह 10 बजे से करतब दिखाएंगे। इस खूबसूरत नजारे को लोग अपने घरों की छत से देख सकेंगे।