*👉विकास के नाम पर ओर कर्जे लेने का ‘आप’ ने किया सख्त विरोध*
*👉🏿बादलों की तरह पंजाब को अंधाधुन्ध ऋणी कर रहे कैप्टन के खिलाफ राज्यपाल को मिलेगी ‘आप’*
*चण्डीगढ़, 6 जुलाई -आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने विकास के नाम पर ओर कर्जे लेने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास बोर्ड की कमाई को गिरवी रखने के फैसले का सख्त विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गलियां-नालियां बनाने या पहले ले चुकी कर्जे की किश्तें वापिस करने के लिए ओर कर्जे लेने को विकास नहीं विनाश मानती है और ऐसे विनाश प्रमुख कर्ज का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार पंजाब और पंजाब के लोगों के प्रति सहृदय होती तो सबसे पहले बादलों की तरफ से पैदा किए गए बहुभांती माफिया को कुचलती जिस ने 2007 से 2017 तक प्रदेश के सभी वित्तीय स्रोतों को अंधाधुन्ध लूटा था, परंतु कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार ने न केवल बादलों के माफिया राज की कमान संभाली, बल्कि माफिया की लूट का घेरा ओर चौड़ा किया। लॉकडाउन के दौरान सामने आए शराब की फर्जी फैक्टरियां और बिना खौफ के होती नाजायज बिक्री (तस्करी) इसकी ताजा और प्रत्यक्ष मिसाल है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार पंजाब को माफिया से मुक्त करवा कर सरकारी साधनों की कुल आमदनी को इमानदारी और पारदर्शिता के साथ सरकारी खजाने में जाने दे तो पंजाब को विकास कामों के लिए ओर कर्जे उठाने की कभी भी जरूरत न पड़े। उल्टा हर साल कर्जे के बोझ का भार हल्का होना शुरू हो जायेगा। हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया कि यदि पंजाब के लोगों ने 2022 में आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो बादलों और कैप्टन के पाले गए बहुभांती माफिया को पहल के आधार पर कुचल दिया जाएगा। इस माफिया की तरफ से ट्रांसपोर्ट, रेत-बजरी, शराब, केबल, बिजली आदि तमाम सरकारी स्रोतों की की जा रही लूट को रोक कर पंजाब और पंजाबियों की आर्थिकता को फिर से भरपूर किया जाएगा।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बादलों और कैप्टन ने माफिया की लूट रोकने की बजाए प्रदेश को ओर ऋणी करने वाली घातक नीतियों पर ही जोर रखा है। अब हालात यह हो चुके हैं कि पंजाब सरकार के पास गिरवी रखने व ओर कर्ज उठाने के लिए प्रमुख सरकारी सम्पतियां और इमारतें भी खत्म हो गई हैं और सरकार बादलों की तर्ज पर ग्रामीण विकास बोर्ड की वार्षिक 1800 से 2000 करोड़ रुपए की आमदनी की गारंटी देकर 2,995 करोड़ रुपए का ओर कर्ज उठाने जा रही है, जिससे चुनाव से पहले कांग्रेसी मंत्रियों, विधायकों और लोगों की तरफ से हराए बेकार हलका इंचार्जों की लूट के लिए विकास के नाम पर हर हलके को 25 करोड़ रुपए दिए जा सकें।
हरपाल सिंह चीमा ने सवाल उठाया कि बादलों की तरह कैप्टन को भी आखिरी वर्ष ‘विकास’ क्यों याद आता है? चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कैप्टन सरकार के इस विनाशकारी कदम का सख्त विरोध करेगी और इस सम्बन्धित जल्दी ही पंजाब के राज्यपाल को भी मिलेगी।