कनाडा में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की गोलियां मार कर हत्या
चंडीगढ़, 30 जुलाई (विश्ववार्ता) कनाडा के रिचमंड में रविंदर समरा नाम के संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित 36 वर्षीय गैंगस्टर को शाम 5:45 बजे ब्लंडेल के पास मिनलर रोड के 8000-ब्लॉक में कई बार गोली मारी गई। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम के कॉर्पोरल सुखी ढेसी के अनुसार, समरा की मौत बी.सी. से संबंधित एक लक्षित हत्या थी।