ऑस्ट्रेलिया के 270 के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत की जोरदार शुरूआत

53
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के 270 के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत की जोरदार शुरूआत

भारत ने 10 ओवर मे बनाये इतने रन
चंडीगढ़, 22 मार्च (विश्व वार्ता) भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रनो का लक्ष्य दिया जवाब में भारत ने 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर66 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा आऊट हो गये है और शुभमन गिल का साथ देने कोहली क्रीज पर आये हैं। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 60+ रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।
कंगारू टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 28, मार्कस स्टोइनिस ने 25, ट्रेविस हेड ने 33 और डेविड वार्नर ने 23 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

Advertisement