ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
जयदेव उनादकट की वापसी
आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
: ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट मैचो मे करारी शिकस्त देने के बाद आज ही बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। वहीं, जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी।
आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
वनडे के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश कुमार, जयदेव उनादकट।