अंबाला छावनी की जनता के लिए घर के दरवाजे हमेशा खुले- अनिल विज
सरकार प्रदेश के हर आदमी पर एक पुलिस वाला तो तैनात नहीं कर सकती लेकिन हम ऐसी पुलिस जरूर बनाना चाहते हैं, जिसका खौफ हर आदमी के दिमाग में हो और अपराध करने से पहले हर अपराधी की रूह तक काँप जाए। यह बात प्रदेश के गृह एंव स्थानीय शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने बयान मे कही। विज ने इसके लिए सभी जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वह अपने दफतरों से बाहर निकलें ताकि प्रदेश मे कानून व्यवस्था मे सुधार लाया जा सके और जनता को न्याय मिल सके।
अनिल विज का जनता दरबार प्रदेश की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। विज भी चाहते हैं कि लोगों को इन्साफ मिले इसके लिए विज ने लोगों की सुनवाई के लिए जनता दरबार के दिन निर्धारित कर दिए हैं। विज ने अंबाला छावनी में उनके निवास स्थान पर आम जनता के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे और चंडीगढ़ में उनके कार्यालय के लिए प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया है ताकि प्रदेश की जनता सुनवाई ना होने पर सीधे उनके दरबार में आ सके। इसके लिए अनिल विज ने लोगों की शिकायतों को मेल से पाने के लिए एक नई ईमेल आईडी anilvijcomplaints@gmail.
बाॅक्स-
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी की जनता के लिए उनके द्वार सदैव खुले हैं। उन्होंने कहा कि छावनी की जनता किसी भी दिन और किसी भी समय उनसे निवास स्थान पर आकर मिल सकती है। विज ने यह भी कहा कि जिन्होंने उन पर भरोसा जता कर छह बार विधायक बनाया और गृहमंत्री के पद तक पहुंचाया, उनके लिए और उनके साथ हमेशा खड़े हैं।