लगातार डटे है किसान दिल्ली बार्डरों पर
महापंचायत मे राकेश टिकैत का बडा बयान
कहा सरकारी एजेंसी डराने की कोशिश करे तो अफसरों को बंधक बना लो
26 मार्च को पूर्ण रूप से भारत बंद रहेगा-राकेश टिकैत
सीएम खट्टर में हिम्मत है तो हेलिकॉप्टर से नीचे उतरकर दिखाए
चंडीगढ़, 25 मार्च (विश्ववार्ता) केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 काले कानूनो के खिलाफ दिल्ली बार्डरो पर डटे किसान आंदोलन का आज 126वां दिन है, पहले कडकडाती सर्दी, कोहरा के बाद तेज बारिश और अब तेज धूप मे किसान दिल्ली बार्डरो पर डटे हुए है।
कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए किसान संगठनों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। किसानों ने 26 मार्च के भारत बंद के बाद होली पर भी प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इसी बीच महापंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि किसानों को मजदूर बनाने की साजिश चल रही है. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अगर कोई सरकारी एजेंसी किसानों को डराने की कोशिश करे तो उन्हें बंधक बना लो. इस दौरान टिकैत ने 26 जनवरी की घटना का भी जिक्र किया. टिकैत ने कहा कि एक पाइप पर धार्मिक झंडा लगा दिया तो क्या पाप कर दिया. लालकिला तो सरकार पहले ही बेच चुकी है. उन्होंने हरियाणा के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सीएम खट्टर में हिम्मत है तो हेलिकॉप्टर से नीचे उतरकर दिखाए.
टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज उठाने वालों को प्रताडि़त कर रही है. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने जब किसान आंदोलन का समर्थन किया और विधानसभा में कृषि कानूनों के विरोध में आवाज उठाई तो सरकार ने आयकर विभाग की छापेमारी करवा दी, लेकिन अब बलराज कुंडू या अन्य किसी नेता के घर पर कोई भी विभाग छापेमारी करने आए तो उनके अधिकारियों को बंधक बना लेना.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के हितैषी नेताओं को अकेला समझने की सरकार गलती न करे. उनके साथ किसान और आमजन खड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को पूर्ण रूप से भारत बंद रहेगा, जिसमें रेल और सडक़ मार्ग पर भी चक्का जाम किया जाएगा.