एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर को आज से देख सकेंगे लोग, लगेगी टिकट

65
Advertisement

एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर को आज से देख सकेंगे लोग, लगेगी टिकट

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया वायुसेना विरासत केंद्र का उद्घाटन

चंडीगढ़,8 मई(विश्व वार्ता)  : शहर के सेक्टर-18 स्थित सरकारी प्रेस इमारत में भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को उद्घाटन कर इसे लोगों को समर्पित किया। लोग आज से इंडियन एयर फोर्स (आइएएफ) हेरिटेज सेंटर को देख सकेंगे। हेरिटेज सेंटर के बाहर और अंदर वायुसेना के लड़ाकू मिग-21, मिग-23, मिसाइल जैसे ब्रम्होस, रुद्राम और वायुसेना के जांबाजों के बारे में जान सकेंगे। इसके अलावा 1965, 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में इस्तेमाल किए गए विमान, राकेट्स और कई फाइटर जेट के माडल रखे गए हैं।

एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का संचालन प्रशासन का पर्यटन विभाग करेगा। विभाग का स्टाफ यहां मौजूद रहेगा। जो हेरिटेज सेंटर में आने वाले पर्यटकों को गाइड करेंगे और यहां रखे गए उपकरणों के बारे में जानकारी देंगे। सेंटर में आने वाले पर्यटकों को वायुसेना के शौर्य, युद्ध की कहानियां और हथियारों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

हेरिटेज सेंटर में यह सब –

-हेरिटेज सेंटर के मेन हाल में दीवार पर भारतीय वायुसेना का इतिहास बयां करती तस्वीरें लगी हैं।
-वायुसेना मेडलों से सम्मानित जांबाजों के नाम, जिनमें अशोक चक्र, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र विजेताओं के नाम हैं।
-1975, 1971, 1999 कारगिल युद्ध में वायुसेना के अभियान के बारे में बताया गया है।
– दीवारों पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के माडल लगाए गए हैं।
– हाल के भीतर एयर क्राफ्ट बीआर 570 को भी रखा है।
-बड़ों से लेकर छोटे बच्चों के लिए वायुसेना की ड्रेस में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।
-वायुसेना की अभी तक की वर्दियों को डिसप्ले किया है।
-23 एयर चीफ मार्शलों की तस्वीरें लगी हैं।
-14 एयरफोर्स महिला अधिकारियों के बुत लगाए हैं।
-पूर्व एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह की प्रतिमा।
-हेरिटेज सेंटर में सोवेनियर शाप और कैफेटेरिया भी है।

यह लेगी एंट्री टिकट, सिम्युलेटर की फीस 298 रुपये

-हेरिटेज सेंटर को देखने के लिए पांच से 12 साल तक के बच्चों की 30 रुपये टिकट लगेगी।
-12 साल से ऊपर के लोगों की 50 रुपये टिकट होगी।
-सेंटर सुबह 10 से शाम 6.00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुलेगा।
-हर सोमवार को सेंटर बंद रहेगा।
-सिम्युलेटर पर फाइटर उड़ाने का अनुभव लेने के लिए लगेगी 298 रुपये फीस।
-सिम्युलेटर में एक दिन में 75 लोग ही कर सकेंगे बुक।
-सेंटर और सिम्युलेटर्स के लिए पर्यटन विभाग की मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं टिकट।

Advertisement