नई दिल्ली, 7 जुलाई (विश्ववार्ता) टीवी शो एक महानायक- डॉ बीआर अंबेडकर की शूटिंग को रोकना पड़ा. शो के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के चलते शो की शूटिंग को 3 दिन के लिए रोक दिया गया है. जगन्नाथ निवंगुणे शो में डॉ बीआर अंबेडकर के पिता के रोल में हैं.