उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कुल इतने कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से करेगे सम्मानित
चंडीगढ,16 सितंबर (विश्ववार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार 75 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय कलाकारों को दिया जाएगा। इनमें वे कलाकार शामिल हैं, जिन्हें अब तक कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 70 पुरुष और 14 महिला उत्कृष्ट कलाकारों को सम्मानित करेंगे। इनमें सबसे बुजुर्ग मणिपुर के 101 वर्ष के युमनाम जात्रा सिंह हैं। पुरस्कार सूची में 90 वर्ष से अधिक आयु के 13 और 80 साल से अधिक के 38 कलाकार हैं। दो महिला कलाकारों गौरी कुप्पुस्वामी और महाभाष्यम चित्तरंजन को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा।