इंग्लैंड-पाकिस्तान पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द
मैनचेस्टर 29 अगस्त (विश्ववार्ता): इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। अंपायर्स ने भारतीय समय के मुताबिक, रात 1.30 बजे मैदान का मुआयना किया और आउट फील्ड ज्यादा गीली होने के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मैनचेस्टर में ही रविवार को खेला जाएगा।