आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा हरगोबिंदपुरा में किसानों का दमन करना निंदनीयः शिरोमणी अकाली दल
*चंडीगढ़/18मई:* शिरोमणी अकाली दल ने हरगोबिंदपुरा में महिलाओं और बुजुर्गों सहित किसानों पर किए गए दमन की निंदा की और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के अलावा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ‘‘ आम आदमी पार्टी सरकार और उसके मुख्यमंत्री भगंवत मान , जो गृह विभाग के प्रमुख है, का असली चेहरा उजागर हो गया है। उन्होने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों को सुनने के बजाय, इस किसान विरोधी सरकार ने उन्हे पीटना और हिरासत में लिया और यहां तक कि महिलाओं और बुढ़ों के साथ मारपीट भी की’’।
डाॅ. चीमा ने कहा कि किसी भी सरकार को इस तरह से तानाशाही तरीके से काम नही करना चाहिए। उन्होने कहा, ‘‘ यह बेहतर होता अगर मुख्यमंत्री किसानों को अपनी जमीन से बेदखल करने के बजाय किसानों को बुलाकर उनकी शिकायतें सुनते’’। उन्होने किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हे सहानुभूतिपूर्वक सुना जाना चाहिए।