आज विदेश मंत्री जयशंकर इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर, विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में होंगे शामिल
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज एक सप्ताह की इंडोनेशिया और थाईलैंड यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह आसियान और बिम्सटेक समूह के अपने समकक्षों के साथ बैठकें करेंगे। इंडोनेशिया यात्रा के दौरान जयशंकर दो दिन तक आसियान से संबंधित बैठकों में हिस्सा लेंगे।
इनमें आसियान-भारत, पूर्वी एशिया सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय फोरम की बैठकें शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि वह अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।