चार साल में बिकने वाली सरकारी संपत्तियों की सूची होगी जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च करेंगी। इसके तहत अगले 4 साल में बेचे जाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स की लिस्ट तैयार होगी।विनिवेश के जरिये बड़ी राशि जुटाने के लिए सरकार सोमवार को संपत्तियों की बड़ी सूची जारी करने जा रही है। इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना की शुरुआत करेंगी, जिसमें अगले चार साल में बेची जाने वाली सरकारी संपत्तियों का लेखा-जोखा होगा।