आज जानिये सोने व चांदी के क्या है दाम
फटाफट देखिये लेटेस्ट रेट
चंडीगढ, 13 अप्रैल ( विश्ववार्ता) सोने-चांदी के रेट में आज तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मामूली 35 रुपये महंगा हुआ है. सोना आज सुबह 52913.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतो में 162.00 रुपये की तेजी आई है. चांदी 68952.00 रुपये पर ट्रेड कर रही है.