आकाशीय बिजली गिरने से मोहाली मे दो व्यक्तियों की मौत
चंडीगढ,16 सितंबर (विश्ववार्ता) डेराबस्सी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। गांव महमदपुर में खेत में पानी लगाते समय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हुई है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह निवासी महमदपुर के रूप में हुई है। खेतों में गिरे किसान को ग्रामीण 108 एंबुलेंस से डेराबस्सी स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। बारिश शुरू होने पर कुछ किसान मोटर के पास पेड़ के नीचे खड़े हो गए लेकिन परमजीत अपने खेत में काम करता रहा। करीब एक घंटे बाद जब परमजीत को अन्य किसानों ने नहीं देखा तो उन्होंने तलाश शुरू की।