ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को बड़ा झटका

56
Mumbai: India's Mohammed Shami with teammates celebrates the wicket of New Zealand's Finn Allen during the second one-day international cricket match between India and New Zealand at Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, in Raipur, Saturday, Jan. 21, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI01_21_2023_000094A)
Advertisement

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को बड़ा झटका

इस नंबर पर खिसका भारत, पहले नंबर काबिज हुई यह टीम

चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता)ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में इंडिया किक्रेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय अब एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है।

पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पास 116 और तीसरे स्थान पर मौजूद भारत के पास 115 अंक हैं। ऐसे में विश्व कप के दौरान शीर्ष तीन टीमों के बीच रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिलेगा।

Advertisement