आईसीएसई बोर्ड परीक्षा आज से
छात्र इन बातों का रखें ध्यान
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (विश्व वार्ता) काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10 की सेमेस्टर 2 परीक्षा आजसे शुरू हो रही है. पेपर 23 मई तक चलेगे. पहले दिन आईसीएसई के छात्र अंग्रेजी भाषा का पेपर (अंग्रेजी पेपर -1) लिखेंगे. प्रत्येक पेपर की अवधि 90 मिनट है और छात्रों को प्रश्नों को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय मिलेगा
1. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और अपना मास्क और सैनीटाइजर लेकर आना होगा.
2. परीक्षा हॉल में एग्जाम शुरू होने से 5 मिनट पहले बैठना होगा.
3. आंसर बुकलेट पर दिये गए सिग्नेचर की जगह पर आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा. आंसरशीट को गंदा ना करें.
4. अपनी UID, इंडेक्स नंबर और विषय का नाम लिखना ना भूलें. परीक्षा में सिर्फ काला या ब्लू पेन का इस्तेमाल करें.
5. आंसर शीट के दांए और बाएं, दोनों साइड पर मार्जिन छोड़ें. नये प्रश्न का उत्तर लिखने के लिए एक दो लाइन छोड़ें और फिर आंसर लिखें.
6. परीक्षा हॉल में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना ले जाएं. कैल्कुलेटर भी परीक्षा हॉल में अलाउड नहीं है.