दिल्ली 7 जुलाई: (विश्ववार्ता) हरियाणा के रोहतक जिले के इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल को आईबा ने 52 किग्रा भार वर्ग के मेन इलाइट की वल्र्ड रैंकिंग में पहला और रिठाल गांव की महिला बॉक्सर मंजू रानी को 48 किग्रा भार वर्ग में दूसरा दर्जा दिया है।
बाक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी बताते हैं कि आईबा की ओर से महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में आईबा ने रोहतक के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल को 52 किलो भार वर्ग में उसकी पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों को देखते हुए प्रथम स्थान पर रखा है। रिठाल गांव की मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में हासिल उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए वल्र्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर शामिल किया गया।