आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से

50
Advertisement

आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद कड़ा , दोनों टीमों को ही जीत दर्ज करना जरूरी

चंडीगढ़, 8 मई (विश्ववार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम मजबूत नजर नहीं आ रही है।दोनों टीमों को ही जीत दर्ज करना जरूरी है। नीतीश राणा की अगुआई वाले केकेआर के लिए तो अब बाकी बचे चारों मैच करो या मरो जैसे बन गए हैं।

कोलकाता की टीम होम ग्राउंड पर चार मैच खेलने उतरी है, लेकिन इसमें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता के खिलाड़ी तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे और घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए एक और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। कोलकाता की टीम अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम अपने अंतिम मुकाबले में हारकर इस मुकाबले में पहुंची है।

Advertisement