आईपीएल मे आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कडा मुकाबला

35
Advertisement

आईपीएल मे आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कडा मुकाबला

पढिये अंक तालिका में दोनो टीमों की क्या स्थिति क्या है

चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) :आईपीएल मे आज कोलकाता नाइट राइजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। जहां नितीश के नाइट राइडर्स और संजू सैमसन के रॉयल्स आईपीएल 2023 में पहली बार आमने-सामने होंगे। दरअसल, दोनों टीमों के बीच 16वें सीजन में एक बी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं केकेआर बनाम आरआर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

गौरतवब है कि केकेआर बनाम आरआर की अंक तालिका की बाद करें तो, आरआर से ठीक नीचे ही केकेआर मौजूद है। आरआर ने अफने 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया हैं। वहीं टीम 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। केकेआर की बात करें तो, टीम ने अपने 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है। वहीं टीम छठे स्थान पर विराजमान है। केकेआर अगर आरआर को अपने घर में हरा देती है तो वो टॉपृ4 में शामिल हो जाएगी। वहीं अगर आरआर जीतती है तो टॉप-4 में भी शामिल हो जाएगी। लेकिन आरआर के लिए यह बेहद मुश्किल होने वाला है।

Advertisement